युवाओं को सात्विक जीवन शैली अपनानी चाहिएः शर्मा, मुम्बई के युवाओं का तीन दिवसीय युवा जागरण शिविर का शुभारंभ…

Spread the love

हरिद्वार, संवाददाता- गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में मुंबई से आए 200 से अधिक युवाओं का तीन दिवसीय युवा जागरण शिविर शुरू हुआ। प्रथम सत्र में
राष्ट्रीय जोनल समन्वयक डॉ. ओ.पी. शर्मा ने युवाओं से सात्विक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सात्विक जीवन से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं और स्वस्थ मन में ही श्रेष्ठ विचारों का उद्भव होता है, जो जीवन में सफलता के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने युवाओं को नियमित रूप से उपासना, साधना और आराधना अपनानेकेलिए प्रेरित किया। साथ ही चिंतन, चरित्र और व्यवहार को सुदृढ़ बनाए रखने के उपाय बताए।

केन्द्रीय रचनात्मक प्रकोष्ठ के समन्वयक केदार प्रसाद दुबे ने गायत्री तीर्थ शांतिकुंज, युग निर्माण योजना के उद्देश्य के साथ ही युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य की जीवनी के विभिन्न संस्मरणों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में जीवन जीने की एक समग्र पद्धति समायी है, जो व्यक्ति के आध्यात्मिक, मानसिक और सामाजिक विकास में सहायक होती है।शिविर के दौरान युवाओं को योग, यज्ञतथा व्यक्तित्व विकास की विभिन्न विधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रथम दिन युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया। शिविर समन्वयक के अनुसार आगामी दिनों में प्रेरक व्याख्यान, समूह चर्चाएं आयोजित किए जाएंगे, जो युवाओं को जीवन में सकारात्मक परिवर्तन हेतु प्रेरित करेंगे। यह शिविर 10 अगस्त को सामूहिक संकल्प कौर्यक्रम के साथ संपन्न होगा।

🔹️🔹️🔹️🔹️🔹️🔹️🔹️🔹️🔹️🔹️🔹️🔹️🔹️🔹️🔹️🔹️🔹️

🎤 जनशक्तीचा दबाव न्यूज..
➤ (RNI NO. MAHMAR/2014/59698)
➤ भारत सरकारमान्य रजिस्टर न्यूजपेपर

Author


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page